Samsung W21 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का थोड़ा बदला हुआ अवतार है, जिसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन का ओवरऑल डिज़ाइन काफी हद तक Galaxy Z Fold 2 जैसा है, लेकिन इसमें थोड़े-बहुत कुछ बदलाव पेश किए गए हैं। सैमसंग डेब्ल्यू21 5जी फोन में ‘Galaxy' की ब्रांडिंग मौजूद नहीं है और यह फोन सिंगल कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर दी गई वर्टिकल लाइनों का डिज़ाइन भी इस फोन गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 से अलग बनाता है।
Samsung W21 5G price
सैमसंग डब्ल्यू21 5जी के 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2.23 लाख रूपये) है।
Samsung W21 5G सिंगल गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है, जिसकी
प्री-बुकिंग चीन में शुरू की जा चुकी है। जबकि सैकेंड राउंड की प्री-बुकिंग 11 नवंबर से शुरू होगी। फोन की बिक्री की बात करें, तो यह प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी।
दिलचस्प बात यह है कि
Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन भी चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसके इसी कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 16,999 (लगभग 1.89 लाख रुपये) है।
फिलहाल, सैमसंग डब्ल्यू21 5जी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung W21 5G specifications
जैसे कि हमने बताया सैमसंग डब्ल्यू21 5जी के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 की तरह ही हैं। यह फोन दो रेगुलर सिम स्लॉट के साथ आता है, जबकि गैलेक्ससी ज़ेड फोल्ड 2 मे सिम+ईसिम स्लॉट दिया गया था। सैमसंग डब्ल्यू21 5जी में 7.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,768x2,208 पिक्सल) फोल्डेबल, डायनामिक एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन को फोल्ड करने पर इसमें 816x2,260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.2-इंच सुपर एमोलेड इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है। फोन में एक स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट है, जो 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ जुगलबंदी करता है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए, Samsung W21 5G फोन में गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और एफ/2.4 टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
आपको इस फोन में 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी सेंसर मौजूद है।
GSMArena, की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग डब्ल्यू21 5जी स्मार्टफोन में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 11 वॉट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर मौजूद है। रिपोर्ट का कहना है कि सैमसंग डब्ल्यू21 5जी फोन गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 से ज्यादा लम्बा है।