Samsung W21 5G foldable फोन कथित रूप से चीन में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 2 जैसा ही होगा। इस दोनों ही फोन में मौजूद प्रमुख अंतर होगा डब्ल्यू21 5जी फोन ने 5जी कनेक्टिविटी के लिए चीन टेलीकॉम कैरियर के साथ टाइअप किया है। पिछले साल कंपनी ने Samsung W20 5G को भी इसी मैनर में लॉन्च किया था। सैमसंग डब्ल्यू21 5जी फोन गैलेक्सी फोल्ड का 5जी रेडी वर्ज़न है, जो कि स्नैपड्रैगन 855 के बजाय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस होगा। सैमसंग डब्ल्यू21 5जी हाल ही में TENAA पर लिस्ट हुआ था, जहां फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी।
Samsung W21 5G launch date
टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर Samsung W21 5G का एक लॉन्च पोस्टर साझा किया है, जिसमें फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा किया गया है। पोस्टर से जानकारी मिलती है कि इस फोन को चीन में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानिय समयानुसार 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे) शुरू होगा। इसकी जानकारी सबसे पहले
GizmoChina द्वारा सार्वजनिक की गई थी। फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है, हालांकि यह पुष्टि कर दी गई है कि सैमसंग डब्ल्यू21 5जी फोन ने चीनी टेलीकॉम कैरियर के साथ टाइअप किया है। संभावना है कि सैमसंग डब्ल्यू21 5जी पहले ही लॉन्च हो चुके
Samsung Galaxy Z Fold 2 जैसा ही होगा।
Samsung W21 5G specifications (expected)
जैसे कि हमने बताया यह फोल्डेबल फोन हाल ही में TENAA वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-W2021 के साथ
लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 7.53 इंच (1,768x2,208 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन का कवर डिस्प्ले 6.23 इंच (816x2,260 पिक्सल) होगा। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
सैमसंग डब्ल्यू21 5जी के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्थित होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल बैटरी होगी, जो 2,090mAh + 2,160mAh की होगी। TENAA लिस्टिंग में यह भी संकेत मिले हैं कि यह फोल्डेबल फोन का भार 288 ग्राम और डायमेंशन 128.2x159.2x6.2mm होगा।