Samsung W22 5G स्मार्टफोन को चीन में Galaxy Z Fold 3 के कस्टम वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Samsung फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung W21 5G का सक्सेसर है, जो कि S पेन के साथ आया है और इसे खासतौर पर चीनी मार्केट के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालांकि, सैमसंग डब्ल्यू22 5जी के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन काफी हद तक गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 की तरह है, लेकिन इनमें कुछ सॉफ्टवेयर-स्तर के बदलाव शामिल हैं जिसमें अलग थीम्स और वॉलपेपर आदि मौजूद है। इस फोन में ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ अलग डिज़ाइन दिया गया है, जो कि एक अलग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। सैमसंग डब्ल्यू22 5जी में Google Mobile Services और कंपनी की ‘Galaxy' ब्रांडिंग भी नदारद है।
Samsung W22 5G price, availability
Samsung W22 5G की कीमत चीन में CNY 16,999 (लगभग 1,98,800 रुपये) है, जो कि फोन के 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन फैंटम ब्लैक कलर व टेक्सचर गोल्ड हींज के साथ आता है। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है जबकि
शीपमेंट 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
सैमसंग डब्ल्यू22 5जी के साथ कंपनी
Samsung Galaxy Z Fold 3 को भी चीनी मार्केट में
बेच रही है, जिसकी कीमत CNY 14,999 (लगभग 1,75,300 रुपये) है, जो कि फोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। ऑरिज़नल मॉडल में किसी प्रकार का कस्टम बदलाव मौजूद नहीं है, जो कि नए W सीरीज़ के फोन में मौजूद है।
पिछले साल
सैमसंग डब्ल्यू21 5जी फोन के 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की
कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,33,900 रूपये) थी।
Samsung W22 5G specifications
स्पेसिफिकेशन के मामले में सैमसंग डब्ल्यू22 5जी फोन काफी हद तक Galaxy Z Fold 3 जैसा है। फोन में 7.6-इंच का फोल्डेबल QXGA (1,768x2,208 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसक साथ फोन में 6.2 इंच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ (832x2,268 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। पोन में S पेन सपोर्ट मौजूद है। सैमसंग डब्ल्यू22 5जी फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए, Samsung W22 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं कवर डिस्प्ले पर 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।
सैमसंग डब्ल्यू22 5जी में कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, Ultra Wideband (UWB) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 4,400mAh की है। फोन का डायमेंशन फोल्ड के बाद 158.2x67.1x16mm और अनफोल्ड होने पर 158.2x128.1x6.4mm है।