बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Samsung के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है। कंपनी ने Samsung Galaxy S22 का प्राइस घटा दिया है। इस स्मार्टफोन को पिछले वर्ष 72,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 4 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC और 3,700 mAh की बैटरी है जो 25 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
कंपनी ने इसके 8 GB RAM + 128 GB वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 8,000 रुपये घटाया है। इससे इस स्मार्टफोन का प्राइस 64,999 रुपये हो गया है।
कंपनी इससे पिछले स्मार्टफोन्स में से किसी से अपग्रेड करने पर कस्टमर्स को 7,000 रुपये का बोनस भी दे रही है। इससे प्राइस 57,999 रुपये हो जाएगा। इस पर 3,000 रुपये का बैंक की ओर से कैशबैक भी लिया जा सकता है। इससे यह 54,999 रुपये में मिलेगा। इसे Samsung की वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह पांच कलर्स में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशंसइस
स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुल HD+ डायनैमिक डिस्प्ले और 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus+ दिया गया है। डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला Samsung Galaxy S22 एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 4 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC 8 GB के RAM और 256 GB तक स्टोरेज के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेंसर और 10 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसकी 3,700 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS और USB Type-C के विकल्प हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका आकार 146 mm x 70.6 mm x 7.6 mm और वजन 168 ग्राम का है। कंपनी ने जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लॉन्च होने की संभावना है।