दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने सोमवार को भारत में Samsung Galaxy A14 4G को लॉन्च किया है। इस बजट स्मार्टफोन में Exynos 850 SoC के साथ 4 GB का RAM और 128 GB तक स्टोरेज है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A13 की जगह लेगा।
Samsung Galaxy A14 का प्राइस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 14,999 रुपये है। इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर्स में खरीदा जा सकेगा। नई Samsung Galaxy A सीरीज के इस
स्मार्टफोन को शुरुआत में खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग ने इसकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी शुरुआती ऑफर के तौर पर SBI कार्ड्स के जरिए इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Samsung Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI पर चलता है। कंपनी ने इसके लिए चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट और दो OS अपडेट उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। इसमें 6.6 इंच फुल HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टाकोर Exynos 850 SoC 8 GB तक के RAM के साथ है। इसमें RAM प्लस फीचर के साथ उपलब्ध मेमोरी को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्टर लेंस के साथ है। इसकी कैमरा यूनिट में 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 128 GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5 mm का हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी है।
कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में दो दिन से अधिक चल सकती है। इस हैंडसेट का आकार 167.7 x 78.0 x 9.1 mm और वजन 201 ग्राम का है।