सैमसंग इंडिया मंगलवार को हैप्पी आवर्स सेल आयोजित कर रही है। यह सेल अमेज़न डॉट कॉम और सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी। इस दौरान Samsung Galaxy On5 Pro और
Samsung Galaxy On7 Pro को ऑफर में बेचा जाएगा। सैमसंग की इस सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 90 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा। मंगलवार दोपहर 12 बजे सैमसंग की यह सेल उन ग्राहकों के लिए शुरू होगी जो भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेज़न पे से करते हैं। हालांकि, कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प दोपहर 12 बजे 30 मिनट पर एक्टिव हो जाएगा।
हैप्पी हावर्स सेल के तहत,
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो को 6,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी एमआरपी 9,190 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 7,490 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की एमआरपी 11,190 रुपये है। गैलेक्सी ऑन सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किए गए थे। ये सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 के अपग्रेड हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो में 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरं हैं। दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस हैं। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की। इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro पर छूट के अलावा अमेज़न की ओर से जियो प्राइम कंप्लिमेंट्री ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक अगर अपने जियो नंबर को 309 रुपये से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसी तरह से 509 रुपये के रीचार्ज पर अतिरिक्त 15 जीबी डेटा मिलेगा। ग्राहक अगले 6 रीचार्ज तक डेटा पाते रहेंगे।