दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy Unpacked इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी है। यह इवेंट अगले महीने हो सकता है। इसमें Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Ring को पेश किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के एक अन्य बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Slim के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
टिप्सटर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy Z Fold 6 Slim को Galaxy Z Fold 6 के लॉन्च के कुछ महीनों बाद अक्टूबर में पेश किया जाएगा। इस
स्मार्टफोन को चीन में Galaxy W25 के तौर पर लाया जा सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्राइस इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल के समान हो सकता है।
इससे पहले टिप्सटर Revegnus (@Tech_Reve) ने कहा था कि Galaxy Z Flip 6 में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में पेश किए गए Galaxy S24 और Galaxy S24+ में समान प्रोसेसर था। सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया था। यह फैन-आउट वेफर लेवल पैकेज (FOWLP) का इस्तेमाल करने वाला कंपनी का पहला प्रोसेसर है। कुछ लीक में कहा गया था कि Galaxy Z Flip 6 को लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन, येलो और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। हाल ही में इन स्मार्टफोन्स को चीन की कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट से सर्टिफिकेशन मिला था।
Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।
सैमसंग के पेटेंट के लिए एक आवेदन से यह संकेत मिला है। इस तरह का फीचर GalaxyAI सुइट में पहले से दिया गया है। पेटेंट के इस आवेदन से कुछ नए फंक्शंस होने का भी पता चल रहा है। इस बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन Chosun Biz की एक रिपोर्ट (टिप्सटर @Tech_Reve के जरिए) में बताया गया था कि कंपनी की ओर से दिया गया यह पेटेंट का आवेदन कोरिया इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर दिखा है। इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का अगला Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Demand,
Sensor,
Processor,
Market,
Samsung,
Battery,
Variants,
Specifications,
Foldable,
Storage,
Paris,
Video,
South Korea,
Prices