Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 को बुधवार को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 पिछले Galaxy Z Fold 2 का अपग्रेड है और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 को Galaxy Z Flip और Galaxy Z Flip 5G के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है। दोनों नए फोल्डेबल फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आते हैं, जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बना है। Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 दोनों कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। Samsung का दावा है कि उसने नए मॉडलों पर उपलब्ध अपने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की स्टेबिलिटी को पिछले फोल्डेबल फोन्स की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसमें एक नई प्रोटेक्टिव फिल्म का उपयोग किया गया है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 में S Pen सपोर्ट भी है।
Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 price, availability
Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत अमेरिका में 1,799.99 डॉलर (लगभग 1,33,600 रुपये) रखी गई है। फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके विपरीत,
Samsung Galaxy Z Flip 3 की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 74,200 रुपये) से शुरू होती है। फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। इनमें से ग्रे, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन केवल Samsung.com वेबसाइट के लिए एक्सक्लूसिव होंगे।
दोनों फोन को अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित अन्य चुनिंदा बाज़ारों में 27 अगस्त से बेचा जाएगा। प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो चुके हैं। हालांकि, भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी आना बाकी है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 Android 11 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 7.6-इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208x1,768 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22.5:18 आस्पेक्ट रेशियो और 374ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है। फोन में 6.2-इंच का HD+ (832x2,268 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X सेकंडरी डिस्प्ले भी है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है। Galaxy Z Fold 2 और नया फोल्डेबल फोन डिस्प्ले साइज में एक समान हैं। हालांकि, Samsung ने बेहतर क्वालिटी के लिए इस बार रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाया है। नए मॉडल की कवर स्क्रीन को भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है।
Samsung Galaxy Fold 3 में 5nm ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। कंपनी ने अभी तक SoC के सटीक नाम का खुलासा नहीं किया है, हालांकि इसके Qualcomm Snapdragon 888 होने की उम्मीद है। Galaxy Z Fold 3 में 12GB रैम शामिल है।
नया फोल्डेबल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है। कैमरा सेटअप में f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है, जिसमें डुअल OIS सपोर्ट मौजूद है।
गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कवर पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे f/2.2 लेंस के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 80 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू है। फोन की फोल्डिंग स्क्रीन के ऊपर एक f/1.8 लेंस से लैस 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है। यह इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है।
फोन में UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 में S Pen सपोर्ट जोड़ा है और Wacom के सहयोग से दो नए S Pen मॉडल तैयार किए हैं। इन्हें S Pen Fold Edition और S Pen Pro नाम दिया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, पहला वाला एस पेन नए फोल्ड 3 के लिए है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है। यह एयर कमांड जेस्चर को सपोर्ट करता है और इसमें प्रो टिप है। प्रो वेरिएंट उन सभी सैमसंग डिवाइस के साथ कंपेटिबल है, जिनमें एस पेन सपोर्ट है और यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। प्रो में चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 में 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से लैस आता है। बैटरी में को बॉक्स में आने वाले 25W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। फोल्ड होने पर फोन का डायमेंशन 67.1x158.2x16mm और खोले जाने पर 128.1x158.2x6.4mm हो जाता है। इसका वज़न 271 ग्राम है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 Android 11 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 425ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। प्राइमरी डिस्प्ले का साइज़ 1.9-इंच है, जिसमें 260x512 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 302ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 पर 5nm ऑक्टा-कोर SoC दिया, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की तरह, आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ मिलता है और दूसरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जिसका अपर्चर f/2.4 है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 में UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 पर 3,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और क्वालकॉम के क्विक चार्ज 2.0 से लैस है। फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 72.2x86.4x17.1mm और खोले जाने पर 72.2x166.0x6.9mm हो जाता है। इसका वज़न 183 ग्राम है।