Samsung Galaxy S21 सीरीज़ की कीमत गलती से बेल्जियम टेलीकॉम कंपनी Voo पर लिस्ट कर दी गई थी। वू साइट पर रेगुलर Samsung Galaxy के साथ-साथ Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra की कीमत कुछ समय के लिए लिस्ट की गई थी। कीमत के साथ-साथ वेबसाइट पर गैलेक्सी एस21 मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों को भी लिस्ट किया गया था, जो कि पुरानी लीक्स से मेल खा रहीं थी। Samsung गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को 14 जनवरी को आयोजित Galaxy Unpacked 2021 इवेंट में लॉन्च कर सकती है।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने Voo वेबसाइट पर
Samsung Galaxy S21,
Galaxy S21+ और
Galaxy S21 Ultra की लिस्टिंग को सबसे पहले स्पॉट किया। हालांकि, जैसे कि वेबसाइट पर अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत उस लिस्टिंग को हटा दिया। हालांकि, टिप्सटर ने सभी जानकारियों को स्क्रीनशॉट के जरिए तस्वीर में कैद कर लिया है।
Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+, Galaxy S21 Ultra price (expected)
अभिषेक यादव द्वारा
ट्वीट किए स्क्रीनशॉट के अनुसार, वू पर सीरीज़ के बेस वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस21 की कीमत EUR 849 (लगभग 76,500 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत EUR 1,049 (लगभग 94,500 रुपये) और Galaxy S21 Ultra की कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,26,000 रुपये) के साथ लिस्ट है। यह सभी वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ दिखे हैं। सामने आई
कीमतें पहले लीक हुई कीमत जैसी ही हैं, लेकिन गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत में थोड़ा अंतर है।
वू लिस्टिंग में इसके अलावा गैलेक्सी एस21 मॉडल्स की तस्वीरों को भी साझा किया गया था, जो कि पिछले कुछ महीनों में सामने आए लीक रेंडर्स जैसे ही हैं। टिप्सटर ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए हैं, जिसमें टेलीकॉम कंपनी गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी 21प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी प्रदान करती है। जैसे कि यह तीनों ही फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.9 गीगाहर्ट्ज़ होगी।
Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें अभी भी 1 हफ्ते का समय है। यह इवेंट 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम Samsung.com पर 10am EST ( भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे) होगा।