Samsung Galaxy Tab A8 जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी Amazon वेबसाइट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के जरिए प्राप्त हुई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट पर आगामी टैबलेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। बता दें, इससे पहले टैब का सपोर्ट पेज आधिकारिक Samsung India वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 का ऐलान इस महीने की शुरुआत में किया गया था। टैब में 10.5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। डिस्प्ले में क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy Tab A8 price, availability
Amazon वेबसाइट पर
Samsung Galaxy Tab A8 को समर्पित
माइक्रोसाइट पर इसकी भारतीय कीमत से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। यहां तक कि Samsung ने भी गैलेक्सी टैब ए8 की कीमत का खुलासा दो हफ्ते पहले इसकी
घोषणा के दौरान भी नहीं किया था। केवल यह ही उल्लेख किया गया था कि यह टैब अमेरिका व अन्य क्षेत्रों में जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो हैं ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर।
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 की कीमत यूरोप में EUR 229 (लगभग 19,300 रुपये) से शुरू होगी, जिसमें टैब का 3 जीबी रैम + 32 जीबी वाई-फाई मॉडल मिलेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी LTE मॉडल की कीमत EUR 359 (लगभग 30,300 रुपये) होगी।
Samsung Galaxy Tab A8 specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में 10.5 इंच (1,920x1,200 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैब अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8 टैबलेट में 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें एलटीई कनेक्टिविटी के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक Samsung Galaxy Tab A8 में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। टैब का डायमेंशन 246.8mm x 161.9mm x 6.9mm और भार 508 ग्राम है।