दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के फ्लैगिशप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई बीटा सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। एंड्रॉयड पाई बीटा नए वन यूआई अपडेट का हिस्सा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वन यूआई सैमसंग एक्सपीरियंस यूआई का ही अपग्रेड है। बता दें कि बीटा अपडेट को साउथ कोरिया और अमेरिका में जारी किया गया है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर कई बदलाव के साथ आएगा। सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung One UI अपडेट के साथ आपके हैंडसेट में फ्री थीम अप्लाई हो जाएंगी जो केवल 14 दिनों की अवधि के साथ आएंगी।
Sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिनों बाद आपके
Galaxy S9 या
Galaxy S9+ स्मार्टफोन से थीम ऑटो-डिलीट हो जाएंगी। टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने गुरुवार को
ट्विटर पर साउथ कोरिया में गैलेक्सी एस9 को मिले Android 9.0 Pie आधारित वन यूआई अपडेट के चेंजलॉग से पर्दा उठाया है। चेंजलॉग का फाइल साइज तकरीबन 1.9 जीबी का है, नया अपडेट नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बीटा अपडेट अभी केवल टी-मोबाइल, स्प्रिंट और अनलॉक Galaxy S9 और Galaxy S9+ यूजर के लिए जारी किया गया है।
रजिस्टर करने के लिए Samsung+ ऐप को खोलें और फिर होमपेज पर दिख रहे “One UI with Android 9.0 on Galaxy S9/S9+ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद बीटा अपडेट को Settings > Software update > Download updates manually पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वन यूआई अपडेट रीडिजाइन इंटरफेस, रीडिजाइन नोटिफिकेशन (सीधा नोटिफिकेशन पैनल से कर पाएंगे रिप्लाई), नए यूनीकोड 11.0 इमोजी, अडेप्टिव थीम, डिवाइस केयर, पावर सेविंग फीचर और हमेशा ऑन रहने वाली डिस्प्ले के लिए नया क्लॉक स्टाइल, इंप्रूव Bixby सर्च, रीडिजाइन फोन ऐप और अन्य फीचर्स के साथ आएगा। याद करा दें कि Samsung ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था कि Galaxy S9 के लिए एंड्रॉयड पाई आधारित वन यूआई का स्टेबल अपडेट जनवरी 2019 तक जारी किया जाएगा। यूरोप और एशिया समेत अन्य देशों में भी ओपन बीटा अपडेट जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है।