गैलेक्सी नोट 7 के बंद होने के बाद सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को लेकर बहुत उम्मीदें हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं। और नए लीक से इसकी मेमोरी और वॉयस असिस्टेंट फ़ीचर के बारे में पता चला है।
गैलेक्सी एस8 में पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित वॉयस असिस्टेंट फ़ीचर आने की ख़बरें हैं। इस असिस्टेंट में एक मेल और फीमेल वॉयस को क्रमशः बिक्स्बी और केस्तरा नाम दिए जाने के भी
दावे किए गए हैं। ईयू को एक पेटेंट ऐप्लिकेशन में दिए गए विवरण में बिक्स्बी और केस्तरा को साफतौर पर एक ''वॉयस रिकगनाइज़ कर मोबाइल को हैंड फ्री इस्तेमाल के लिए दिया गया कंप्यूटर सॉफ्टवेयर'' और ''वॉयस कमांड के लिए इस्तेमाल होने वाला कंप्यूटर सॉफ्टवेयर'' बताया गया है। इन दोनों असिस्टेंट के अगले साल फरवरी में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस8 में पहली बार दिए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा, टेकटास्टिक की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 6 जीबी रैम दिया जा सकता है। इसके पिछले फोन
सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 4 जीबी रैम दिया गया था। गैलेक्सी एस8 के एक 256 जीबी वेरिएंट भी लॉन्च होने की ख़बरें हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट होगा या बाजार में दूसरे स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर सैमसंग अपनी परंपरा को कायम रखती है तो एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए सैमसंग अपने गैलेक्सी एस8 में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दे सकती है। बता दें कि पिछले स्मार्टफोन को 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में एक प्रेसर सेंसिटिव डिस्प्ले, एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन को 5.7 इंच और 6.2 इंच डिस्प्ले साइज़ में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में एक
बेज़ेल रहित 4के (2160x3840 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। स्क्रीन की डेनसिटी 6.2 इंच होगी। गैलेक्सी एस8 में कंपनी का एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की उम्मीद है। अभी तक आई ख़बरों में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बार्सिलोना में
26 फरवरी को एमडब्ल्यूसी इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।