सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 इवेंट में अपनी
उपस्थिति की पुष्टि कर दी है। लेकिन वह कोई गैलेक्सी स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करेगी। कंपनी द्वारा
26 फरवरी को गैलेक्सी टैब एस3 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं, गैलेक्सी एस8 को कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में
29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, एक ताज़ा रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने के लिए गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन का एक मिनट का टीज़र वीडियो दिखाएगी।
कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एमडब्ल्यूसी प्लेटफॉर्म पर सैमसंग गैलेक्सी एस8 का पहला आधिकारिक टीज़र ज़ारी करेगी। ताकि इसके पक्ष में माहौल बनाया जा सके।
वैसे तो टीज़र से हमें आधिकारिक लॉन्च तारीख, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलेगा। लेकिन इस हैंडसेट की
तस्वीरें कई बार लीक हो चुकी हैं जिसके आधार पर हम हैंडसेट के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन 5.8 इंच और 6.2 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों ही डिवाइस में डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले होंगे। होम बटन की छुट्टी हो गई है और फिंगरप्रिंट सेंसर को बैकपैनल पर जगह दी गई है। सैमसंग के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट बिक्सबी के लिए अलग बटन होगा जो कंपनी के ऐप के साथ भी काम करेगा।
इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। चुनिंदा मार्केट में स्मार्टफोन में कंपनी के अपने एक्सीनॉस चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी से शुरू होगी। हालांकि, हाल ही में 128 जीबी स्टोरेज के बारे में भी जानकारी सामने आई थी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में क्रमशः 3250 और 3750 एमएएच की बैटरी होगी। बड़े वाले वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। दावा किया गया है कि इन स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी।