सैमसंग के गैलेक्सी एस8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के बारे में अब तक कई
लीक और रिपोर्ट में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+का डिज़ाइन नया होगा। फोन में होम बटन का ना होना इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत में से एक है। अब, ताजा लीक तस्वीरों में जल्द आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस8 को हर तरफ देखे जाने का दावा किया गया है। लीक तस्वीरों में नए फ्रंट पैनल डिज़ाइन के साथ कथित गैलेक्सी एस8 के डिस्प्ले के नीचे कोई फिज़िकल होम बटन नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही लीक तस्वीरों से स्मार्टफोन के लगभग बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आने का भी पता चला है।
लीक तस्वीरों को देखें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में आगे की तरफ डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट कैमरा और सेंसर के साथ एक डुअल कर्व्ड डिस्प्ले देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीरों में पहली बार गैलेक्सी एस8 (गैलेक्सी एस8+) में आइरिस स्कैनर की झलक भी देखी जा सकती है। आइरिस स्कैनर को लेकर
पिछले काफ़ी समय से चर्चा है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया जा सकता है जबकि सैमसंग द्वारा फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। नीचे की तरफ स्पीकर देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीरों में कंपनी के नए ग्रेस यूएक्स के साथ-साथ ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले की भी पहली झलक देखी जा सकती है।
तस्वीरों की बात करें तो, ऐप एज मेन्यू (
गैलेक्सी एस7 एज में मौज़ूद) से संकेत मिलते हैं कि यह गैलेक्सी एस8+ में हो सकता है। लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। नई लीक तस्वीरों के चीन के एक केस निर्माता द्वारा लीक करने का दावा किया गया है और इन्हें सबसे पहले टेकटैस्टिक ने
देखा।सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन को 5.7 इंच और 6.2 इंच के स्क्रीन साइज़ में लॉन्च कर सकती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने नए
वर्चुअल असिस्टेंट बिक्स्बी को भी दे सकती है। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जा सकता है। गैलेक्सी एस8 सीरीज़ की एक और अहम ख़ासियत डुअल रियर कैमरा हो सकता है।