कंपनी के Galaxy S26 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 2 दिया जा सकता है
इसमें 6.89 इंच डिस्प्ले नैरो बेजेल्स के साथ हो सकता है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung के Galaxy S26 Ultra में पिछले वर्जन के समान बैटरी दी जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की बैटरी की कैपेसिटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। हालांकि, सॉफ्टवेयर के ऑप्टिमाइजेशन और एफिशिएंट प्रोसेसर्स से यूजर्स को अधिक इस्तेमाल करने पर भी कंपनी के स्मार्टफोन्स में बैटरी के जल्द समाप्त होने की मुश्किल नहीं होती।
सैमसंग के Galaxy S26 Ultra में बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, इसकी बैटरी की कैपेसिटी पिछले वर्जन के समान हो सकती है। टिप्स्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। सैमसंग के Galaxy S25 Ultra में भी 5,000 mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन की बैटरी सामान्य से अधिक इस्तेमाल में अच्छा परफॉर्मेंस देती है।
कंपनी के Galaxy S26 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 2 दिया जा सकता है। इसमें 6.89 इंच डिस्प्ले नैरो बेजेल्स के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 1/1.1 इंच 200 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा हो सकता है। यह इस स्मार्टफोन के पिछले वर्जन की तुलना में अपग्रेड होगा। सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस Samsung Galaxy Z TriFold कहा जा सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। हालांकि, इस मार्केट में कॉम्पिटिशन भी तेजी से बढ़ा है।
पिछले वर्ष चीन की स्मार्टफोन मेकर Huawei ने इस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। सैमसंग का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन मौजूदा Galaxy Z सीरीज के तहत लाया जा सकता है। सैमसंग की मोबाइल डिविजन के चीफ, T M Roh ने हाल ही में कहा था कि यह ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसे फोल्ड करने पर 6.54 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन