दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy S25 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है। इसकी क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
टिप्सटर Sawyer Galox (@Sawyergalox) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy S25 Ultra में UFS 4.1 स्टोरेज 8 GB प्रति सेकेंड के डेटा ट्रांसफर रेट के साथ होगी। यह Galaxy S24 Ultra की UFS 4.0 फ्लैश स्टोरेज से कुछ अपग्रेड होगा। यह पता नहीं चला है कि Galaxy S25 और Galaxy S25+ में भी UFS 4.1 स्टोरेज दी जाएगी या नहीं। इस वर्ष
सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज के 128 GB वेरिएंट्स को छोड़कर सभी स्मार्टफोन्स में UFS 4.0 स्टोरेज दी है।
Galaxy S25 Ultra में 16 GB का RAM और 512 GB और 1 TB के स्टोरेज विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन की क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 5 x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किए गए सैमसंग के Galaxy S24 Ultra के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,29,999 रुपये का था।
सैमसंग का इस वर्ष की पहली तिमाही में देश के
स्मार्टफोन मार्केट में मार्केट शेयर घटा है। इस मार्केट में चाइनीज कंपनी Vivo पहले स्थान पर रही है। Vivo ने सैमसंग को पीछे छोड़ा है। सैमसंग गिरकर तीसरे स्थान पर आ गई है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का दूसरा स्थान है। हालांकि, सैमसंग ने वॉल्यूम शेयर के लिहाज से अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। कंपनी के स्मार्टफोन्स के प्राइसेज अधिक होने के कारण इसके पास वैल्यू के लिहाज से लगभग 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस 425 डॉलर का है। स्मार्टफोन्स के मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत स्थिति रखने वाली Vivo के पास वॉल्यूम के लिहाज से लगभग 19 प्रतिशत मार्केट शेयर है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मार्केट शेयर 17.5 प्रतिशत का था।