अगर आप बड़ी डिस्प्ले का साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy S25+ बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अमेजन पर Samsung Galaxy S25+ पर इस वक्त अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के जरिए फोन पर बेहतर डील प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Samsung Galaxy S25+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S25+ Offers, Discount
Samsung Galaxy S25+ का 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर
99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 9000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 90,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देकर 71,250 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि,ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy S25+ 5G Specifications
Samsung Galaxy S25+ 5G में 6.7 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440x3,120 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक है। इस फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Galaxy S25+ में 4,900mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S25+ के रियर में 2x इन सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ एक 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।इस फोन में 4G, 5G, वाई-फाई 6E, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।