दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy Unpacked 17 जनवरी को आयोजित होगा। इस इवेंट में Galaxy S24 को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के Galaxy S24 में Exynos 2400 चिपसेट हो सकता है। पिछले वर्ष पेश की गई Galaxy S23 के सभी स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया था।
टिप्सटर Tarun Vats ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि देश में इस सीरीज के Galaxy S24+ में Snapdragon 8 Gen 3 SoC हो सकता है। Galaxy S24 में Exynos 2400 SoC और Galaxy S24 Ultra में Snapdragon का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस टिप्सटर ने बताया है कि Galaxy S24+ के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये या 1,05,999 रुपये से शुरू हो सकता है। इस सीरीज के Galaxy S24 Ultra के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,34,999 रुपये या 1,35,999 रुपये हो सकता है।
हाल ही में टिप्सटर Ishan Agarwal ने X पर एक पोस्ट में इन
स्मार्टफोन्स के कलर्स की जानकारी दी थी। Galaxy S24 को देश में ग्रे, येलो, वॉयलेट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Galaxy S24+ के लिए वॉयलेट और ब्लैक और Galaxy S24 Ultra के टाइटेनियम ग्रे, येलो, वॉयलेट और ब्लैक कलर्स के विकल्प हो सकते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स में ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर्स सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर एक्सक्लूसिव हो सकते हैं।
इस सीरीज के बेस वेरिएंट Galaxy S24 में कुछ धीमी UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। इसका कारण
सैमसंग की कॉस्ट घटाने की कोशिश हो सकता है। दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver ने एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy S24 के 128 GB वर्जन में UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, Galaxy S24 के अन्य स्मार्टफोन्स में UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। सैमसंग की 7 V-NAND मेमोरी पर बेस्ड UFS 4.0 की तुलना में UFS 3.1 धीमी है। पिछले वर्ष कंपनी ने UFS 4.0 को तेज स्पीड और पावर एफिशिएंसी के साथ पेश किया था। Galaxy S24 Ultra की क्वाड कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर, 5x टेलीफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।