Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10+ और गैलेक्सी एस10ई के लिए जारी हुआ अपडेट जुलाई 2019 सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्जन G97*FXXU3ASG8 है और इसका फाइल साइज़ 388 एमबी है। अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर भी अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Sammobile की रिपोर्ट में कहा गया है कि
सैमसंग गैलेक्सी एस10, सैमसंग
गैलेक्सी एस10ई और
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है और अपडेट जुलाई सिक्योरिटी पैच के साथ जारी किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट को फिलहाल स्विट्जरलैंड और जर्मनी में एस10 सीरीज़ के एक्सीनॉस वेरिएंट के लिए जारी किया गया है।
अपडेट की मैनुअली रूप से जांच के लिए सेटिंग्स>सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं। इसके बाद डाउनलोड और इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद यूज़र पुराने सॉफ्टवेयर में वापस नहीं जा सकेंगे।
यह आश्चर्य की बात है कि सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस 10 सीरीज़ को जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच देने में थोड़ा ज्यादा समय लगा दिया। याद करा दें कि Samsung Galaxy S9 को इस माह के शुरुआत में जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलने लगा था। अपडेट को अन्य क्षेत्रों के लिए भी जल्द जारी किया जा सकता है।