Samsung Galaxy On8 (2018) की बिक्री शुरू, जानें खासियतें

6 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस Samsung Galaxy On8 (2018) की बिक्री शुरू हो गई है।

Samsung Galaxy On8 (2018) की बिक्री शुरू, जानें खासियतें
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy On8 (2018) में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • सैमसंग के इस फोन में हुआ है स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018)
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के किफायती हैंडसेट Samsung Galaxy On8 (2018) की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। याद रहे कि एक हफ्ते पहले ही 6 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले Samsung Galaxy On8 (2018) को भारत में लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट 2016 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy On8 का अपग्रेड मॉडल है। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती भी की गई है।

Samsung Galaxy On8 (2018) की कीमत 17,990 रुपये है लेकिन अभी यह हैंडसेट 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) के साथ लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है। सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर 2750 रुपये का कैशबैक, जियो की तरह से दोगुना डेटा मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई सुविधा भी दी जाएगी। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतना पर फ्लिपकार्ट पर 400 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
 

Samsung Galaxy On8 (2018) की कीमत और उपलब्धता

Galaxy On8 (2018) को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध है। दो रियर कैमरे वाले सैमसंग के इस फोन की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी। फोन बिना ब्याज वाले ईएमआई और डेटा ऑफर के साथ आएगा।
 

Samsung Galaxy On8 (2018) स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) में 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। Galaxy On8 पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिवाइस है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। सैमसंग का यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी की अपनी सैमसंग एक्सपीरियंस स्किन है।

Samsung Galaxy On8 (2018) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/1.9 है। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3500 एमएएच की है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट का डुअल रियर कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। रियर कैमरे सैमसंग के लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर की मदद से यूज़र बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं। कैमरे में बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डॉली और प्रोट्रेट बैकड्रॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में सैमसंग मॉल और चैट ओवर वीडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन720x1480 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में चैम्पियन बनी Bajaj Auto
  2. I4C की मदद से धोखाधड़ी वाली इंटरनेशनल कॉल्स में हुई 97 प्रतिशत की कमी
  3. MG Motor की Windsor EV ने मार्च में बनाया सेल्स का रिकॉर्ड
  4. Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच 11 दिनों के बैटरी बैकअप, 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
  5. Rs 1 लाख के Samsung Galaxy S24+ को आधी कीमत में खरीदने का मौका, यहां जानें पूरी डील
  6. बिटकॉइन खरीदने के लिए गोल्ड का रिजर्व बेच सकती है अमेरिकी सरकार
  7. भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री
  8. Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  9. HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन, कीमत Rs 1,899 से शुरू
  10. Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »