सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 और गैलेक्सी ऑन7 हैंडसेट के कथित अपग्रेडेड वेरिएंट को चीन की टेलीकम्युनिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इन दोनों हैंडसेट की तस्वीरें तो लीक हुई ही हैं, साथ में स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।
इन अपग्रेडेड वेरिएंट को गैलेक्सी ऑन5 (2016) और गैलेक्सी ऑन7 (2016) का नाम दिया गया है जिनके मॉडल नंबर क्रमशः एसएम-जी5700
और एसएम-जी6100 हैं। तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपने पुराने डिजाइन को इन हैंडसेट में भी बरकरार रखा है। रियर हिस्से पर वर्गाकार कैमरा लैंस है और बगल में फ्लैश मौजूद है। स्क्रीन साइज के अलावा गैलेक्सी ऑन5 (2016) और गैलेक्सी ऑन7 (2016) में बहुत कम अंतर हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2600 एमएएच की बैटरी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) का डाइमेंशन 142.8x69.6x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 151.5x74.9x8.0 मिलीमीटर है और वज़न 166.7 ग्राम। बाकी स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं हैं। लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन के गोल्ड कलर वेरिएंट का पता चला है।
फिलहाल, इन स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ऑन सीरीज के हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में भारत में लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।