Samsung Galaxy Note 8 आज होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव इवेंट

सैमसंग के लिए आज बड़ा दिन है और कंपनी गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को आज दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी में है। दश्क्षिण कोरियाई दिग्गज़ 23 अगस्त, बुधवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट का आयोजन कर रही है।

Samsung Galaxy Note 8 आज होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव इवेंट
ख़ास बातें
  • लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगा
  • गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2017 न्यूयॉर्क में हो रहा है
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में डुअल रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ है
विज्ञापन
सैमसंग के लिए आज बड़ा दिन है और कंपनी गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन को आज दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी में है। दश्क्षिण कोरियाई दिग्गज़ 23 अगस्त, बुधवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट का आयोजन कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से बहुत उम्मीदें हैं। बता दें कि गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी की ख़ामी के चलते आग लगने की शिकायतें आईं थीं।

Samsung Galaxy Note 8 के बारे में लॉन्च से पहले कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। और स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप, बड़ा इनफिनिटी डिस्प्ले जैसे कई फ़ीचर होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के बारे में आप यहां अब तक आई सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं और जानें इवेंट को कैसे लाइव देखा जा सकता है।

गैलेक्सी नोट 8 इवेंट लाइव
जैसा कि हमने बताया कि, गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा। और दुनियाभर के यूज़र के लिए सैमसंग इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है। सैमसंग इंडिया की इंग्लिश और हिंदी दोनों वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है। इसके अलावा, भारतीय वेबसाइट पर कोई दिक्कत आने पर आप लाइव स्ट्रीम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 कीमत, उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को यूरोप में 1,000 यूरो (करीब 75,400 रुपये) में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है। जबकि फोन सितंबर से मिलेगा। यह ऊंची कीमत उम्मीदों पर खरा उतर सकती है। पिछले साल आए और अब बंद हो चुके गैलेक्सी नोट 7 की कीमत 849 यूरो (करीब 63,900 रुपये) थी। हालांकि, यह आधिकारिक कीमत नहीं है और हमारी सलाह है कि कीमत व उपलब्धता की जानकारी के लिए इवेंट तक इंतज़ार करें।

टिप्सटर इवान ब्लास ने हाल ही में बताया था कि गैलेक्सी नोट 8 के लिए लॉन्च के एक दिन बाद, 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। और कंपनी 15 सिंतबर से फोन देना शुरू कर देगी। इसके अलावा, ब्लास ने बताया है कि जो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले यूज़र को एक 256 जीबी का एसडी कार्डर, वायरलेस चार्जर या एक सैमसंग गियर 360 कैमरा मुफ्त मिलेगा। यूरोप में, प्री-ऑर्डर करने वाले यूज़र को एक मुफ्त डेक्स डॉक मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 डिज़ाइन
लीक से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को आठ कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा- मिडनाइट ब्लैक, आर्कटिक सिल्वर, ऑर्चिड ग्रे/वॉयलेट, कोर ब्लू, डार्क ब्लू, डीप सी ब्लू, पिंक, और गोल्ड कलर वेरिएंट। लीक तस्वीरों के मुताबिक, फोन के सभी कलर वेरिएंट का फ्रंट पैनल ब्लैक होगा जबकि पेन उसी कलर का होगा जिस रंग का फोन है।

गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप, ग्लास बैक, बेज़ल-लेस फ्रंट (इनफिनिटी डिस्प्ले) और एक एस पेन होने की उम्मीद है। लेकिन ख़बरें हैं कि फोन में टच सेंसिटिविटी पहसे से बेहतर होगी और इसमें डाइमेंशन भी बदले हुए होंगे। फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है, इसके साथ ही एक कैमरा सेटअप है। दांयीं तरफ़ पावर बटन जबकि वॉल्यूम और बिक्सबी बटन बांयें किनारे पर हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्पेसिफिकेशन
पिछली ख़बरों से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एक 6.3 इंच क्वाडएचडी (1440x2960 पिक्सल्स) इनफिनिटी डिस्प्ले होगा जो 18.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो से लैस होगा। इस फोन में एक एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर दिया जा सकता है। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की तरह अमेरिका में फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इस फोन में दो 12 मेगापिक्सल सेंसर वाला एक डुअल कैमरा सेटअप होने का खुलासा हुआ है। फोन का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस अपर्चर एफ/1.7 और एक डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आता है, जबकि सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस अपर्चर एफ/2.4 और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। दोनों लेंस के ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आने की उम्मीद है। फोन में 6 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइकोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। हाल ही में ख़बर आई थी कि फोन का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर दक्षिण कोरिया में और 128 जीबी वेरिएंट किसी दूसरे बाज़ार के लिए लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.5x74.6x8.5 मिलीमीटर हो सकता है। गैलेक्सी नोट 8 में एक 3300 एमएएच की बैटरी होने का खुलासा हुआ है जिसे वायरलेस या यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent buildquality, design and display
  • Useful stylus
  • Very good cameras
  • Speedy performance
  • कमियां
  • Slightly heavy
  • Battery life could be better
डिस्प्ले6.30 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 8895
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1440x2960 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी
  2. Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी बनकर BLO से ठगे Rs 53,000! जानें पूरा मामला
  3. चश्मे से होगी पार्किंग टिकट की पेमेंट, Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ रिलीज किया अपडेट
  4. Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग
  5. Reddit ने 'सोशल मीडिया बैन' कानून को कोर्ट में दी चुनौती! कहा- यह बोलने की आजादी ...
  6. 7,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor X8d
  7. Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G: देखें कंपेरिजन कौन सा है बेस्ट?
  8. SIM बदला तो WhatsApp बंद, सरकार के इस नियम से जनता नाखुश! जानें सर्वे में क्या पता चला
  9. 50MP कैमरा, 5300mAh बैटरी के साथ फोल्डेबल फोन Huawei Mate X7 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  10. Bharat Taxi App: सस्ती होगी कैब बुकिंग! Bharat Taxi का ट्रायल शुरू, Ola, Uber, Rapido के मनमाने किरायों से मिलेगी राहत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »