सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन को लॉन्च होने में भले ही कुछ हफ्ते बचे हों, लेकिन इस डिवाइस के बारे में
लीक और
रिपोर्ट रुकने का नाम नहीं ले रहीं। अब एक नई लीक में दावा किया गया है कि नए
Samsung Galaxy Note 8 में कंपनी का अपनी 3डी टच वर्ज़न हो सकता है। 3डी टच एक प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले फ़ीचर है जिसे ऐप्पल ने सबसे पहले अपने आईफोन में दिया था। एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबकि, नए गैलेक्सी नोट 8 के लिए एक सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे।
दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ने
संकेत दिए हैं कि सैमसंग का 3डी टच उसी तरह काम करेगा जैसे हमें आईफोन 6एस प्लस और कुछ दूसरे चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिला था। हालांकि, पहले आई सभी ख़बरों के अनुसार, गैलेक्सी नोट 8 का डिज़ाइन मौज़ूदा फ्लैगशिप
गैलेक्सी एस8 की तरह होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में फिज़िकल होम बटन नहीं है और इसमें ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं।
ईटी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फोर्स टच जैसे इस फ़ीचर को प्रेशर-सेंसिटिव डिस्प्ले का फायदा मिलेगा जैसा कि हमने पहले कुछ कंपनियों के फ्लैगशिप (कम से कम होम बटन के चारों तरफ़) में देखा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के नए ऐप शॉर्टकट होने की उम्मीद है और ऐप आइकन से ही सीधे फोर्स टच फ़ीचर के जरिए इन्हें एक्सेस किया जा सकेगा। अभी, यह जानकारी नहीं मिली है कि प्रेशर सेंसिटिव टच को पूरे स्क्रीन पर दिया जाएगा या नहीं।
एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग
23 अगस्त को गैलेक्सी नोट 8 पेश करने के बाद 1 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू करेगी। पब्लिकेशन का कहना है कि सैमसग द्वारा 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कभी भी गैलेक्सी नोट 8 के प्री-ऑर्डर शुरू किए जाने की उम्मीद है। जबकि फोन 15 सितंबर से उपलब्ध कराया जा सकता है।
कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने गै
लेक्सी नोट सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन की पुष्टि की थी। गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन 23 अगस्त को एक इवेंट में लॉन्च होगा। आधिकारिक टीज़र के मुताबिक, "Do bigger things" टैगलाइन से फोन में एक बड़ा डिस्प्ले और कंपनी के मौज़ूदा फ्लैगशिप से ज़्यादा फ़ीचर होने के संकेत मिलते हैं।