सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 को लेकर लीक में लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के डिस्प्ले के बारे में नया खुलासा हुआ है। नए नोट को भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा पर लिस्ट किया गया है।
ज़ौबा पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को 6 इंच डिस्प्ले वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता। मॉडल नंबर एसएम-एन930आर4 नाम से ज़ौबा पर लिस्ट किये गए डिवाइस के 6 इंच स्क्रीन साइज़ में आने का पता चला है। इससे पहले खबरों और लीक में नए नोट में 5.7 इंच स्क्रीन होने की बात सामने आई थी। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि 6 इंच स्क्रीन वेरिएंट को नोट 7 या नोट 7 एज़ में से किस वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
पिछले हफ्ते ही
लीक तस्वीरों से सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप नोट में आइरिस स्कैनर का खुलासा हुआ है। इस तस्वीर में गैलेक्सी नोट 7 के फ्रंट पैनल को गैलेक्सी नोट 7 एज के पैनल के पास रखा गया है। नोट 7 के फ्रंट पैनल पर ईयरपीस के पास तीन छेद स्पष्ट देखे जा सकते हैं। यह एक आइरिस स्कैनर हो सकता है जिससे आप अपनी आंखों से स्कैन करके ही फोन को अनलॉक कर सकेंगे।
इन तस्वीरों में फोन का फ्रंट कैमरा भी दिख रहा है। इसके अलावा इन लीक तस्वीरों में ईयरपीस के नीचे सैमसंग की ट्रेडमार्क ब्रांडिंग भी नहीं दिख रही है। क्योंकि इस जगह पर कंपनी ने अतिरिक्त सेंसर दिए हैं।
इससे पहले एक
रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 दो वेरिएंट लॉन्च होने का दावा किया गया था। एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 वाला और दूसरा एक्सीनॉस 8893 चिपसेट से लैस। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर वाले वर्ज़न को अमेरिका जैसे चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, एक्सीनॉस मॉडल की बिक्री भारत जैसे इमर्ज़िंग मार्केट में होगी।
खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 7 में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (डुअल-पिक्सल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ), 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 सर्टिफिकेशन होगा। फोन में 3600 एमएएच की बैटरी होगी।