सैमसंग ने पिछले साल अगस्त में अपना फ्लैगशिप फैबलेट गैलेक्सी नोट 5 लॉन्च किया था। हालांकि गैलेक्सी नोट 5 लॉन्च के सात महीने बाद अब गैलेक्सी नोट 5 के अपग्रेड वेरिएंट गैलेक्सी नोट 6 के लॉन्च होने की खबरें सुर्खियों में हैं।
कोरिया की वेबसाइट द बेल (
वाया फोनअरीना) के
मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 को इस बार जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। जबकि नोट 5 को अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट के जुलाई के मध्य तक लॉन्च होने की खबरे हैं। फोन का कोडनेम 'ग्रेस' हो सकता है। इसके अलावा सैमसंग की इस नई डिवाइस में एंड्रॉयड एन आने की भी खबरें सामने आई हैं। फिलहाल एंड्रॉयड एन का बीटा टेस्ट चल रहा है और इसे मई में होने वाली गूगल की आई/ओ 2016 कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, इस रिपोर्ट में गैलेक्सी नोट 6 स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। कुछ दूसरे सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सैमसंग के इस नए हैंडसेट में 5.8 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जबकि नोट 5 में 5.7 इंच स्क्रीन दिया गया था। इसके साथ ही फोन में 6 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा (कैमरे में गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज जैसे मॉड्यूल हो सकते हैं) 128 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज और एक एस पेन हो सकता है। अभी तक इस फोन के बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल सुर्खियों में छाए सैमसंग के स्मार्टफोन की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी के गैलेक्सी एस7 मिनी स्मार्टफोन पर काम करने की खबरें लीक हुई हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस7 मिनी में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 4.6 इंच एचडी स्क्रीन हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 या सैमसंग का ही एक्सायनस 8890 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा। गैलेक्सी एस7 मिनी स्मार्टफोन 9.9 एमएम मोटा होगा।