सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट 5 के नए अपग्रेड वेरिएंट को लॉन्च करने में अभी समय है। इस नए सैमसंग स्मार्टफोन को गैलेक्सी नोट 6 कहा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को लेकर एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि सैमसंग अपने नए डिवाइस में फ्लैट और कर्व्ड दोनों डिस्प्ले देगी।
जीएसएम हेल्पडेस्क की खबर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में फ्लैट और कर्व्ड दोनों डिस्प्ले वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इससे पहले सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज में इस तरह की डिस्प्ले दे चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 6 में 4000 एमएएच की बैटरी होगी। नोट 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर या सैमसंग का एक्सायनस 8890 चिपसेट हो सकता है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ आने का दावा किया जा रहा है।
इससे पहले एक
रिपोर्ट में इस फैबलेट के आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आने की बात कही गई थी। यह हैंडसेट धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक आइरिस स्कैनर भी हो सकता है। सैमसंग के इस नए डिवाइस में
एंड्रॉयड एन आने की भी खबरें सामने आई हैं। फिलहाल एंड्रॉयड एन का बीटा टेस्ट चल रहा है और इसे मई में होने वाली गूगल की आई/ओ 2016 कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में 6
जीबी एलपीडीडीआर4 रैम होने की खबर सामने आई थी। गैलेक्सी नोट 6 में 5.8 इंच का 'स्लिम आरजीबी एमोलेड' डिस्प्ले होगा। स्क्रीन क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला है। याद रहे कि गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफोन 5.7 इंच के क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन के 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट पेश किए जाएंगे। गैलेक्सी नोट 6 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। सैमसंग इस फैबलेट को अगस्त की जगह जुलाई में
लॉन्च कर सकती है।