सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। लीक में इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो चुका है। अब खबर है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 6 का एक एज वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जो एक अनोखे फीचर से लैस होगा।
सैमसंग ने 2014 में अपने नोट 4 स्मार्टफोन के साथ एज वेरिएंट भी पेश किया था। नोट एज को बाजार में ज्यादा सफलता नहीं मिली और यह एक प्रोटोटाइप से ज्यादा साबित नहीं हुआ। शायद इसीलिए सैमसंग ने पिछले साल नोट 5 के एज वेरिएंट को लॉन्च ना करने का निर्णय लिया।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 के समय एस6 एज प्लस के लॉन्च की घोषणा की थी। एक जैसे फीचर होने के बावजूद, एस6 एज को पेश करने का मकसद ग्राहकों को एज स्क्रीन या स्टायलस में से किसी एक का चुनाव करने का विकल्प देना ही था।
सैममोबाइल की खबर के
मुताबिक 2015 अगस्त में गैलेक्सी नोट 5 के लॉन्च के समय ही सैमसंग ने एक नए पेटेंट के लिए आवेदन दिया था। इस नए पेटेंट से पता चलता है कि नया एज पैनल स्टायलस या एस पेन सपोर्ट के साथ ग्राहकों को रेगुलर स्क्रीन जैसा शानदार अनुभव देगा। फिलहाल सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप एस सीरीज में दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। उम्मीद है कि कंपनी नोट सीरीज में भी दो वेरिेएंट ही लॉन्च करेगी जिनमें से एक में स्टायलस सपोर्ट के साथ एज स्क्रीन होगा।
हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी गैलेक्सी नोट 6 को अगस्त में
लॉन्च कर सकती है। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने
ट्वीट कर गैलेक्सी नोट 6 के अगस्त में लॉन्च होने का खुलासा किया था। इस ट्वीट में इवान ने 15 से 21 अगस्त के बीच फोन लॉन्च की जानकारी दी थी।