Samsung Galaxy M40 को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक वीडियो टीज़र ज़ारी करके साफ कर दिया है कि यह फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी इस वीडियो टीज़र का हिस्सा हैं। इस वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी एम40 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होने की भी पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ, Google के Android Enterprise Solutions Directory की लिस्टिंग से Samsung Galaxy M40 के अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। लिस्टिंग में Galaxy M40 की कथित तस्वीर का भी इस्तेमाल हुआ है। फोन में बिक्सबी के लिए अलग बटन है।
टीज़र वीडियो को दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर
रिलीज किया गया है। वीडियो में इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने फोन में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होने का खुलासा किया है। दावा है कि इन हार्डवेयर के दम पर फोन बेहद ही स्मूथ अनुभव देगा।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने
गैजेट्स 360 को बताया था कि गैलेक्सी एम40 में वो सारे फीचर होंगे जिनके कारण ग्राहकों को गैलेक्सी एम सीरीज़ को खासा पसंद किया है। लेकिन
Samsung Galaxy M40 की कीमत 20,000 रुपये से आसपास होगी।
सोशल मीडिया चैनल के ज़रिए Samsung ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Galaxy M40 में होल-पंच डिज़ाइन के साथ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले पैनल होगा। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे होंगे और इनमें से एक सेंसर 32 मेगापिक्सल का होगा।
Android Enterprise Solutions Directory पर सैमसंग के एक फोन को
लिस्ट किया गया है। इसके लिए "Samsung 400,000" नाम का इस्तेमाल हुआ है जो Galaxy M40 की ओर ही इशारा है। लिस्टिंग में इस्तेमाल किया गया रेंडर अब तक ज़ारी हुए गैलेक्सी एम40 के टीज़र फोटो से मेल खाता है। पता चला है कि इस फोन में बिक्सबी के लिए अलग बटन होगा।
लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट को एंड्रॉयड पाई, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी के साथ लिस्ट किया गया है।
सैमसंग के फोन की लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
MySmartPrice द्वारा दी गई। माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M40 ही है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, गैलेक्सी एम40 को भारतीय मार्केट में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा।