Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका अंदाजा Samsung India वेबसाइट पर लाइव हुए फोन के सपोर्ट पेज से लगाया जा सकता है। हालांकि, वेबपेज पर आगामी स्मार्टफोन से संबंधित ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं होता है, लेकिन इससे यह तो साफ हो ही गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M31s का सक्सेसर होगा। गैलेक्सी एम32 सपोर्ट पेज पर जानकारी मिलती है कि आगामी फोन का मॉडल नंबर SM-M325F/DS होगा। बता दें, हाल ही में यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट और Bluetooth Special Interest Group (SIG) पर लिस्ट हुआ था।
Samsung Galaxy M32 के
सपोर्ट पेज की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा दी गई है। जैसे कि हमने बताया आगामी स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M325F/DS हो सकता है। यहां DS डुअल-सिम के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे अटकले लगाई जा रही हैं कि फोन की लॉन्चिंग अब भारत में ज्यादा दूर नहीं।
गीकबेंच
लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन Android 11 के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर MT6769V/CT से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का कोडनेम है। इसके साथ 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 361 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 1254 प्वाइंट्स है।
पिछले महीने गैलेक्सी एम32 फोन कथित रूप से DEKRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां पता लगा था कि इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंस में दिखा था कि आगामी स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी5 से लैस होगा।
अटकले लगाई जा रही हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन
Galaxy A32 4G की रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि भारत में फरवरी में लॉन्च हुआ था। यदि यह सही साबित होती है कि गैलेक्सी एम32 फोन भी 6.4 इंच डिस्प्ले से लैस होगा। हालांकि, गैलेक्सी ए32 4जी फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इन सब खबरों को अफवाह मात्र ही समझा जा सकता है।