Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत में आज 25 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Samsung ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी Amazon पर फोन को समर्पित एक माइक्रोसाइट के जरिए सार्वजनिक कर दी हैं। गैलेक्सी एम32 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में नॉच डिज़ाइन मौजूद होगा। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन की कीमत की जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह सैमसंग का मिड-टायर स्मार्टफोन होगा।
Samsung Galaxy M32 5G India launch
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन आज 25 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। प्रतीत होता है कि फोन लॉन्च के लिए किसी प्रकार के इवेंट को प्लान नहीं किया गया है इसे खरीद के लिए
Amazon वेबसाइट और Samsung India की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M32 5G price in India, availability (expected)
सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन की
कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी। फोन को खरीद के लिए Amazon, Samsung.com और प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर 2 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M32 5G specifications (expected)
Amazon पेज के खुलासा होता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन में 6.5-inch HD+ (720x1,600 पिक्सल) इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन को दो ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स मिलेंगे।