Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम होगी, जिसका खुलासा लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए हुआ है। वहीं, 25 अगस्त बुधवार को लॉन्च होने वाले Samsung स्मार्टफोन की सेल तारीख की भी जानकारी भी आधिकारिक घोषणा से पहले सामने आ गई है। बता दें, हाल ही में Amazon ने सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन की ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि की थी, जिसके बाद यह नई लीक सामने आई है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Indo-Asian News Service (IANS) ने इस मामले से जुड़े जानकार का हवाला देते हुए
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी
जानकारी दी है। यह फोन कथित रूप से दो अलग वेरिएंट्स में दस्तक दे सकता है।
Samsung Galaxy M32 5G price in India, availability details (expected)
न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी। फोन को खरीद के लिए Amazon, Samsung.com और प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर 2 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M32 5G specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो अमेज़न साइट से
खुलासा हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर मौजूद होगा और सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। गैलेक्सी एम32 5जी में 12 5जी बैंड का सपोर्ट होगा।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी फोन में 6.5-inch HD+ (720x1,600 पिक्सल) टीएफटी इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। Samsung Galaxy M32 5G फोन में भी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो मौजूद होगा।