Samsung अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M33 5G पर कथित तौर पर काम कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किए गए Galaxy M32 5G का सक्सेसर कहा जा रहा है। गैलेक्सी एम33 5जी के बारे में पहली बार अक्टूबर में जानकारी सामने आई थी। उस वक्त स्मार्टफोन की इंटरनल मॉडल इन्फॉर्मेशन ऑनलाइन लीक हुई थी। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन अधिक किफायती होने वाला है। इसमें आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड-12 बेस्ड One UI 4.0 स्किन देखने को मिल सकती है।
SamMobile की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को 6,000mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ लॉन्च कर सकती है। बैटरी का मॉडल नम्बर EB-BM336ABN बताया जा रहा है जिससे इसे 5,830mAh की बैटरी की रेटेड कैपेसिटी मिल सकती है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा या नहीं, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। इससे पहले आए
Galaxy M33 5G में केवल 5,000mAh की बैटरी थी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। हालांकि,
Galaxy M32 4G में 6,000mAh की बैटरी थी लेकिन नए स्मार्टफोन के लिए कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ इससे पहले आए गैलेक्सी M32 5G की तुलना में बेहतर होगी।
सैममोबाइल ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सैमसंग का ये 5G स्मार्टफोन जनवरी 2022 में लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी M33 5G को Android 12 बेस्ड One UI 4.0 स्किन भी मिल सकती है। खबर है कि सैमसंग अगले साल लॉन्च होने वाले अधिकांश स्मार्टफोन के लिए नया Android OS अपनाने की योजना बना रही है।
कुछ महीने पहले
Galaxy Club (डच में) ने बताया था कि सैमसंग ने गैलेक्सी M33 5G पर अपनी रिसर्च और डेवलेपमेंट को शुरू कर दिया है। उस समय अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। यह बताया गया कि SM-M336B इसका इंटरनल मॉडल डेजीग्नेशन होगा। पब्लिकेशन ने अनुमान लगाया कि गैलेक्सी M33 5G एक रीब्रांडेड Galaxy A33 5G होगा, जो गैलेक्सी M32 5G के रीब्रांडेड
Galaxy A32 5G के जैसा होगा।