Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन को TENAA पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए हैं। फोन को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। अमेज़न इंडिया की साइट पर इस फोन का टीज़र भी ज़ारी कर दिया गया है। फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच होने की पुष्टि हो चुकी है। दावा है कि फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर होगा।
टीना लिस्टिंग में इस्तेमाल की गई
तस्वीरों के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर चौड़ा बेज़ल होगा। फोन में ग्रेडिएंट बैक पैनल और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। गैलेक्सी एम30एस में तीन रियर कैमरे वर्टिकल पोज़ीशन में होंगे। इनके बगल में फ्लैश को जगह मिलेगी।
अमेज़न टीज़र पेज से भी फोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है। टीना लिस्टिंग का स्पेसिफिकेशन पेज अभी एक्सेस नहीं हो रहा है। वैसे, हैंडसेट के बारे में ढेरों जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं।
Samsung Galaxy M30s Price in India
न्यूज़ एजेंसी
आईएएनएस ने बताया था कि भारत में गैलेक्सी एम30एस की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को भारत में
18 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।
Samsung Galaxy M30s की बिक्री होगी अमेज़न पर
Samsung Galaxy M30s specifications
Samsung India के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसडेंट असीम वारसी ने हाल ही में गैजेट्स 360 को बताया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर होगा। Samsung पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुकी है कि Galaxy M30s में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नए सैमसंग स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे होंगे। पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेंसर और एफ/ 2.2 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा गैलेक्सी एम30एस के रैम और स्टोरेज के दो-दो विकल्प होंगे- 4 जीबी और 6 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। दावा है कि इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x75.1x8.9 मिलीमीटर होगा और वज़न 174 ग्राम।