भारत में Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 यूज़र को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित वन यूआई (One UI) अपडेट मिलने लगा है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को मिल रहा यह अपडेट शेड्यूल से पहले ही रोल आउट कर दिया गया है। Galaxy M10 और Galaxy M20 को अगले महीने 3 जून को अपडेट मिलना था। गौर करने वाली बात यह है कि अपडेट मई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। Samsung Galaxy M10 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 926 एमबी तो वहीं Samsung Galaxy M20 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 1883 एमबी है।
SamMobile ने सबसे पहले अपडेट को स्पॉट किया था। हमने भी इस बात की पुष्टि की है कि
Galaxy M10 और
Galaxy M20 स्मार्टफोन को अपडेट मिलने लगा है। सबसे बड़ा बदलाव तो यह है कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस वर्जन 9.5 के बाद अब यूज़र को एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई वर्जन 1.1 मिलेगा।
वन यूआई ने इंटरैक्टिव एलीमेंट को स्क्रीन के निचले हिस्से में मूव कर दिया है। साथ ही बेहतर व्यूइंग एक्सीपीरियंस के लिए नाइट मोड फीचर को भी जोड़ा गया है। नए नोटिफिकेशन कंट्रोल फीचर को भी नए अपडेट के साथ फोन में जोड़ा गया है जैसे कि अब सीधे नोटिफिकेशन पैनल से मैसेज़ का रिप्लाई किया जा सकेगा।
अपडेट ने LinkedIn और मोबाइल ऑफिस जैसे पहले से प्री-इंस्टॉल ऐप्स को भी हटा दिया है और HEIF (हाई-एफिशिएंसी इमेज फाइल) इमेज फॉर्मेट के लिए सपोर्ट को भी जोड़ा गया है। फ्लोटिंग कीबोर्ड के साथ-साथ सैमसंग कीबोर्ड के लिए अडैप्टिव थीम और नए इमोजी भी आए हैं। Galaxy M20 के कैमरा ऐप में कलर सेटिंग को खुद-ब-खुद एडजस्ट करने के लिए नए सीन ऑप्टिमाइज़र दिया गया है। गैलेरी ऐप में भी पहले की तुलना में ज्यादा एडिटिंग टूल को जोड़ा गया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए सीन ऑप्टिमाइज़र फीचर को सैमसंग Galaxy M10 यूज़र के लिए जारी नहीं किया गया है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > Software Update में जाकर अपडेट का जांच करें। जैसा कि हमने आपको बताया फाइल साइज़ के बारे में, अपडेट का फाइल साइज़ बड़ा है तो हम सलाह देंगे कि फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद ही अपडेट को डाउनलोड करें। याद करा दें कि Samsung Galaxy M30 को भी इस सप्ताह
एंड्रॉयड पाई अपडेट मिला था।