Samsung Galaxy M12 जल्द भारत में दे सकता है दस्तक, सर्टिफिकेशन मिलने की खबर

इसके अलावा Samsung Galaxy M12 के कुछ रेंडर्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं, जिसमें यह संकेत मिलते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें कई सेंसर्स स्थित होंगे।

Samsung Galaxy M12 जल्द भारत में दे सकता है दस्तक, सर्टिफिकेशन मिलने की खबर

Samsung Galaxy M12 में दिया जा सकता है वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M12 में मिल सकता है 6.7 इंच डिस्प्ले
  • गैलेक्सी एम12 कुछ मार्केट्स में Galaxy F12 के रूप में दे सकता है दस्तक
  • सैमसंग गैलेक्सी एम12 में मिल सकती है 7,000 एमएएच की बैटरी
विज्ञापन
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद ही अब इस सर्टिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, एक सैमसंग फोन बेंचमार्क पोर्टल गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह गैलेक्सी एम12 ही होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि इससे पहले Galaxy A21s के साथ पेश किया गया था। गैलेक्सी एम12 फोन Galaxy M11 का सक्सेसर हो सकता है, जो कि मार्च में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ मार्केंट्स Galaxy F12 के रूप में उतारा जा  सकता है।

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung फोन BIS वेबासइट पर मॉडल नंबर M127G/DS के साथ लिस्ट है, जो कि अब-तक Samsung Galaxy M12 से जुड़ा माना जा रहा है। इसके अलावा, इसी लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-F127G/DS भी शामिल है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Galaxy F12 से संबंधित है।

BIS सर्टिफिकेशन में यूं तो सैमसंग गैलेक्सी एम12 या फिर गैलेक्सी एफ12 से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में संकेत मिले थे कि यह दोनों ही फोन एक जैसे हो सकते हैं और कुछ मार्केट्स में गैलेक्सी एम12 फोन गैलेक्सी एफ12 के रूप में दस्तक दे सकता है।
 

Samsung Galaxy M12 specifications (expected)

BIS सर्टिफिकेशन के अलावा, सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-M127F के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है। यह मॉडल गैलेक्सी एम12 से जुड़ा हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एक्सिनॉस 850 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इस लिस्टिंग में यह भी सामने आया है कि फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा।

इस महीने की शुरुआत में सैमसंग फोन मॉडल नंबर M127F के साथ Bluetooth SIG और Wi-Fi Alliance वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग में ब्लूटूथ वी5.0 और सिंगल बैंड (2.4GHz) वाई-फाई के संकेत मिले थे।

इसके अलावा गैलेक्सी एम12 के कुछ रेंडर्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं, जिसमें यह संकेत मिलते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें कई सेंसर्स स्थित होंगे। इस रेंडर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक के भी संकेत मिले हैं। चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक को भी जगह दी जाएगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम12 को लेकर यह भी खबरें है कि फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले और 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद होगी। बताया जा रहा है कि यह फोन साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  2. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
  3. Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' की OTT पर एंट्री! कैसे और कहां देखें, जानें यहां
  4. Diwali 2025: दिवाली पर ऑनलाइन भेजें शुभकामनाएं, ये है तरीका
  5. BGMI International Cup 2025 हुआ अनाउंस, दिल्ली में होगा टूर्नामेंट, Rs 1 करोड़ जीतने का मौका!
  6. नहीं मिलेगा ऐसा मौका! मात्र Rs 21 में Probuds ईयरबड्स, कंपनी का दिवाली मुहूर्त ऑफर, जानें डिटेल
  7. Xiaomi का बंपर दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन खरीदने पर 5 हजार का Redmi Buds 5 बिलकुल फ्री
  8. IRCTC की वेबसाइट ने काम करना किया बंद, दिवाली पर टिकट नहीं हो पा रही बुक
  9. Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत
  10. इन पॉपुलर Samsung फोन्स के लिए बंद हुआ सॉफ्टवेयर सपोर्ट, कहीं आपका फोन भी तो नहीं इस लिस्ट में?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »