Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन Bluetooth SIG और Wi-Fi Alliance सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन Samsung Galaxy M12 उपनाम और कई मॉडल नंबर्स के साथ आया है जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह दूसरे रिज़न्स के लिए होगा। वाई-फाई अलाइंस लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-M127G/DS लिस्ट है, जिसको गैलेक्सी एम12 से जुड़ा माना जा रहा है। पुरानी लीक्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन कुछ क्षेत्रों में Samsung Galaxy F12 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि कंपनी की नई F सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन हो सकता है।
ब्लूटूथ एसआईजी
लिस्टिंग में मॉडल नंबर SM-M127F/DS, SM-F127G/DS और SM-M127F/DSN के साथ Samsung Galaxy M12 मोनिकर दिया गया है। SM-F127G/DS मॉडल नंबर से संकेत मिलते हैं कि इस फोन को कुछ क्षेत्रों में Samsung Galaxy F12 के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग से सामने आया है कि यह मॉडल्स ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएंगे।
वाई-फाई अलाइंस
लिस्टिंग मॉडल नंबर SM-M127F/DS के साथ आती है और इसमें संकेत मिलते हैं कि यह फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉॉक्स के साथ आएगा। हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आती है, लेकिन इस फोन को 2.4GHz वाई-फाई सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई अलाइंस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है, जिसे स्वतंत्र रूप से Gadgets 360 द्वारा भी वेरिफाई किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एम12 के कथित रेंडर्स ऑनलाइन
लीक हुए थे, जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल जिसमें कई सेंसर्स मौजूद थे, टेक्सचर पैनल आदि शामिल थे। इसके अलावा इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और फोन के निचले हिस्से पर स्पीकर ग्रिल मौजूद दिखी थी। गैलेक्सी एम12 में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन रेंडर्स में देखा गया था। यह फोन देखने में Samsung Galaxy A42 5G से काफी मेल खाता है, जो कि सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले और 7,000 एमएएच की बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। फिलहाल, सैमसंग ने इस फोन के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे साल 2021 की शुरुआत में पेश कर दिया जाएगा।