Samsung ने भारतीय बाजार में नया किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy M07 लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Lava Bold N1 5G और Vivo Y19e से हो रही है।
Photo Credit: Samsung/Lava/Vivo
Samsung Galaxy M07, Lava Bold N1 5G और Vivo Y19e में 4GB रैम है।
Samsung ने भारतीय बाजार में नया किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy M07 लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना Lava Bold N1 5G और Vivo Y19e से हो रही है। Samsung Galaxy M07 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Lava Bold N1 5G ऑक्टा कोर UNISOC T765 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Vivo Y19e में Unisoc T7225 प्रोसेसर दिया गया है। आइए Samsung Galaxy M07, Lava Bold N1 5G और Vivo Y19e के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
Samsung Galaxy M07 का 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,699 रुपये लॉन्च किया गया है। वहीं Lava Bold N1 5G के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये है। जबकि Vivo Y19e का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है।
डिस्प्ले और फीचर्स
Samsung Galaxy M07 में 6.7 इंच की PLS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Lava Bold N1 5G में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है। जबकि Vivo Y19e में 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है।
प्रोसेसर
Samsung Galaxy M07 मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Lava Bold N1 5G में यूनिसोक T765 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Vivo Y19e में ऑक्टा कोर Unisoc T7225 चिपसेट मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Samsung Galaxy M07 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7.0 पर काम करता है। जबकि Lava Bold N1 5G एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। जबकि Vivo Y19e एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर चलता है।
स्टोरेज वेरिएंट
Samsung Galaxy M07 में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि Lava Bold N1 5G में 4GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि Vivo Y19e में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy M07 के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Lava Bold N1 5G के रियर में 13 मेगापिक्सल का एआई कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। जबकि Vivo Y19e के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसमें सेल्फी कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy M07 में 5000mAh बैटरी मिलती है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Lava Bold N1 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Vivo Y19e में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन