सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी जे सीरीज के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 प्राइम और
गैलेक्सी जे7 प्राइम लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी जे5 प्राइम की
कीमत 14,790 रुपये है और इसकी बिक्री सितंबर के अंत तक शुरू होगी। कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की भिडंत मोटो जी4 और जी4 प्लस स्मार्टफोन से होगी।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम पिछले स्मार्टफोन
गैलेक्सी जे5 (2016) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फ़ीचर से लैस हैं। एस पावर प्लानिंग फ़ीचर बैटरी की लाइफ बढ़ाने का काम करेगा। इसमें फोन कॉल के लिए हमेशा रिज़र्व बैटरी मौजूद रहेगी और बैटरी खत्म हो जाने की स्थिति में फोन कॉल अपने आप फॉरवर्ड हो जाएंगे। हम आपको बताते हैं गैलेक्सी जे5 प्राइम के कुछ बड़े फ़ीचर के बारे में।
एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फ़ीचरलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फ़ीचर से लैस हैं। एस पावर प्लानिंग फ़ीचर बैटरी की लाइफ बढ़ाने का काम करेगा। इसमें फोन कॉल के लिए हमेशा रिज़र्व बैटरी मौजूद रहेगी और बैटरी खत्म हो जाने की स्थिति में फोन कॉल अपने आप फॉरवर्ड हो जाएंगे। एस सिक्योर का इस्तेमाल ऐप को लॉक और हाइड करने, वाई-फाई सिक्योरिटी और फोल्डर सिक्योरिटी के लिए किया जा सकता है।
डिस्प्ले और बॉडीगैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच 720x1280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है। यह फोन फुल मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेजसैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि गैलेक्सी जे5 (2016) में 128 जीबी तक ही स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता था।
कैमरागैलेक्सी जे5 प्राइम में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में सैमसंग ने सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।