सैमसंग ने अपनी जे सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं किए हैं। हाल ही में गैलेक्सी जे5 (2017) और गैलेक्सी जे7 (2017) स्माटफोन को कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में इस लिस्टिंग को हटा लिया गया था। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर भी देखा गया। अब Samsung Galaxy J5 (2017) स्मार्टफोन जर्मनी में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी जे5 (2017) स्मार्टफोन जर्मनी के बड़े
ऑनलाइन रिटेलर पर लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) की कीमत 279 यूरो (करीब 20,000 रुपये) है। कंपनी द्वारा गैलेक्सी जे7 (2016) और गैलेक्सी जे5 (2016) के अपग्रेडेड वेरिएंट को 2017 में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy J5 (2017) स्मार्टफोन में आगे की तरफ़ एक फिज़िकल बटन है जिसके दोनों तरफ़ कैपेसिटिव बटन हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को भी डिवाइस के होम बटन में ही इंटीग्रेट किया गया है। हैंडसेट के दांयीं तरफ़ एक पावर बटन और लाउडस्पीकर दिया गा है। वहीं बांयीं तरफ वॉल्यूम रॉकर, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
ऑनलाइन लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी जे5 (2017) में 5.2 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
मेटल बॉडी वाले सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसके ऊपर कस्टमाइज़ हो सकने वाली टचविज़ यूआई दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो, सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है। दोनों ही कैमरों से फुल एचडी रिज़ॉल्यशन की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट सर्विस भी सपोर्ट करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) में एक 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिसके 21 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इस डिवाइस का डाइमेंशन 146.3 x 71.3 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 158 ग्राम है। फोन डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।