Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में Samsung Galaxy A54 के रूप में लॉन्च होने जा रहा है। Samsung Galaxy A54 की लॉन्च डेट 16 मार्च के लिए निर्धारित है। लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन और कैमरा स्पेक्स भी काफी हद तक सामने आ चुके हैं। चलिए आपको Samsung Galaxy A54 के लॉन्च से पहले इसके डिजाइन, कैमरा और प्राइस डिटेल्स बताते हैं।
Samsung Galaxy A54 कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है जो भारत में 16 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इसे अपनी
अधिकारिक वेबसाइट पर टीज कर चुकी है। हालांकि, खबर लिखे जाने के समय पर फोन का टीजर वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था। कंपनी ने अभी तक इसके ग्लोबल रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले कई हफ्तों से यह डिवाइस में चर्चा में है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस फोन के डिजाइन में पुराने मॉडल की अपेक्षा कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सैमसंग ने हाल ही में फोन को अधिकारिक वेबसाइट पर टीज किया था।
Photo Credit: Sammobile
कहा जा रहा है कि इसका कैमरा डिजाइन भी कुछ कुछ
Galaxy S23 से मिलता जुलता होने वाला है। डिस्प्ले पर बेजल्स चारों तरफ एक ही अनुपात में दिए जाने की बात कही गई है। फ्रंट कैमरा के लिए फोन में डिस्प्ले के सेंटर में छोटा पंचहोल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा लीक्स और रेंडर्स में मिली जानकारी के मुताबिक इसके सभी स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर-
Samsung Galaxy A54 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी ए54 में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुलएचडी रेजॉल्यूशन के साथ देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन में
Samsung Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है जो कि एक ऑक्टाकोर चिपसेट है और 5nm प्रोसेसिंग पर बना है। इसके साथ में Mali G68 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए दिया जा सकता है। Geekbench 5 लिस्टिंग में फोन के अंदर 6 जीबी रैम बताई गई थी। साथ ही Android 13 OS का सपोर्ट भी बताया जा चुका है। लेकिन हैंडसेट 8 जीबी तक रैम के साथ भी आ सकता है, ऐसा कहा जा रहा है। इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Samsung Galaxy A54 के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है। फोन में डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग भी कंपनी दे सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में NFC, OTG और 3.5mm जैक का सपोर्ट भी डिवाइस में मिल सकता है।