Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन पिछले ही हफ्तों यूके मार्केट में लॉन्च किया गया था, वहीं अब इसे आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में फोन Amazon India पर स्पॉट किया गया था, जिसके जरिए फोन की कीमत की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो गई थी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा।
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च का लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी लॉन्च लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A52s 5G price in India, launch date (expected)
जैसे कि हमने बताया यह स्मार्टफोन हाल ही में Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसमें जानकारी मिली थी कि फोन की शीपिंग 6 सितंबर से शुरू की जाएगी। साथ ही इसमें फोन की कीमत भी लीक हुई थी, जिसमें फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये लिस्ट थी। जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये लिस्ट थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस लिस्टिंग को डिलीट कर दिया गया।
आपको बता दें, यूके में Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन की
कीमत GBP 399 (लगभग 40,800 रुपये) सेट की गई थी, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट कलर में पेश किया गया था।
Samsung Galaxy A52s 5G specifications (UK variant)
फोन के स्पेसिफिकेशन यूके वेरिएंट के समान हो सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपोक 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए52 5जी में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन डस्ट और वाटर-रसिस्टेंट के लिए IP67 रेटेड है। फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड भी दिया है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह चार्जर फोन बॉक्स के साथ ही मिलता है। यह गैलेक्सी ए52 5जी के विपरित है, जो कि 25 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन इसमें केवल 15 वॉट अडैप्टर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 159.9x75.1x8.4mm और भार 189 ग्राम है। फोन का डायमेंशन और भार भी Galaxy A52 5G की तरह है।