कई महीनों से सुर्खियों का हिस्सा रहे Samsung Galaxy A30s और Samsung Galaxy A50s से पर्दा उठा लिया गया। सैमसंग ने आधिकारिक पर अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया। नाम से प्रतीत होता है कि ये दोनों हैंडसेट पहले लॉन्च हो चुके सैमसंग गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 के अपग्रेड हैं। लेकिन ऐसा पूरी तरह से सही नहीं है। ये बेहतर कैमरे और कई नए फीचर के साथ आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस और गैलेक्सी ए30एस को चार रंग में उपलब्ध कराया जाएगा- प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट, प्रिज़्म क्रश ग्रीन और प्रिज़्म क्रिश वॉयलेट।
Samsung Galaxy A50s, Galaxy A30s price, availability
सैमसंग ने अपने दोनों फोन को रिलीज कर दिया है। लेकिन कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस की कीमत
गैलेक्सी ए50 से ज्यादा होना तय है। क्योंकि इसका प्राइमरी कैमरा ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाला है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में
गैलेक्सी ए30 की तुलना में कम रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। यानी इसका दाम कम हो सकता है। फिलहाल, सैमसंग इंडिया ने भी हैंडसेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।
Samsung Galaxy A50s specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन सैमसंग ने मॉडल के नाम का खुलासा नहीं किया है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। फोन 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट भी करेगा। अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस रियर कैमरे के मामले में बड़ा अपग्रेड है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ। साथ में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में सुपर स्टेडी वीडियो स्टेबलाइज़ेशन फीचर है। इस फीचर की झलक हमें सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में मिल चुकी है। लेकिन यह सिर्फ फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और वाइड-एंगल कैमरे के साथ काम करता है। गैलेक्सी ए50एस की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.5 x 74.5 x 7.7 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Samsung Galaxy A30s specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में भी 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल है। लेकिन इसका रिजॉल्यूशन एचडी+ (720x1560 पिक्सल) है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी है। गैलेक्सी ए50एस की तरह गैलेक्सी ए30एस में इनफिनिटी वी स्टाइल नॉच है। इस फोन में भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी। स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी। जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ। यहां 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। कैमरा ऐप में इंटेलीजेंट फ्लॉ डिटेक्टर और सीन ऑप्टिमाइज़र जैसे फीचर हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में 4,000 एमएएच की बैटरी है। लेकिन यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.5 x 74.7 x 7.8 मिलीमीटर है और वज़न 166 ग्राम।