Samsung Galaxy A31 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मार्केट में बीते साल फरवरी में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A30 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने फोन में 6 जीबी रैम और लेटेस्टे एंड्रॉयड 10 भी दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 की अन्य खासियतों की बात करें तो यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। मार्केट में गैलेक्सी ए31 को तीन रंगों में बेचा जाएगा।
Samsung Galaxy A31 price in India, launch offers
सैमसंग गैलेक्सी ए31 को भारतीय मार्केट में 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन को प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश ब्लू और प्रिज़्म क्रश व्हाइट रंग में बेचा जाएगा। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक Samsung Galaxy A31 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
Samsung ने सैमसंग गैलेक्सी ए31 को सबसे पहले मार्च महीने में लॉन्च किया था। यह सैमसंग गैलेक्सी ए30 के अपग्रेड के तौर पर आया है।
Samsung Galaxy A31 specifications
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी ए31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। सैमसंग गैलेक्सी ए31 में मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। मार्केट में गैलेक्सी ए31 का एक मात्र वेरिएंट लाया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।
Samsung Galaxy A31 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए31 चार रियर कैमरों के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 में सैमसंग पे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर हैं।