Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन की कीमत भारत में एक बार फिर 1,000 रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें, कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही इसके सक्सेसर Samsung Galaxy A32 को लॉन्च किया था, जिसके बाद ही इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की घोषणा की गई है। यही नहीं, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है। एक्सचेंज ऑफर सैमसंग गैलेक्सी ए32 की खरीद पर HDFC बैंक या फिर ZestMoney द्वारा दिए जा रहे कैशबैक ऑफर से अतिरिक्त है। इस नए फोन की कीमत डिस्काउंट व ऑफर्स के बिना 21,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A31 price in India
प्रेस रिलीज़ के जरिए की गई घोषणा के अनुसार,
Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट खरीद के लिए 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बता दें, इससे पहले फोन की
कीमत 17,999 रुपये थी, जिसके बाद अब कंपनी ने इस पर 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन नई कीमत के साथ खरीद के लिए कुछ समय में विभिन्न रिटेल स्टोर्स और Samsung India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस पर नॉन-फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) के माध्यम से नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy A32 exchange discount offer
गैलेक्सी ए31 की कीमत में हुई कटौती के अतिरिक्त Samsung ने
Galaxy A32 स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है। कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में नया सैमसंग गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें अपने पुराने फोन की कीमत पर 3,000 रुपये की कीमत का वाउचर अपग्रेड प्राप्त होगा। ग्राहक अपने पुराने फोन पर मिल रही वैल्यू को My Galaxy app में जाकर Samsung Upgrade > Check Device Exchange Value पर जाकर देख सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ-साथ EMI ट्रांसजेक्शन पर 2,000 रुपये तक की कीमत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, ZestMoney द्वारा किए गए ट्रांसजेक्शन पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
गौरतलब है कि गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन को मार्च महीने में
लॉन्च किया गया था, सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी स्मार्टफोन की कीमत भारत में 21,999 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध है, वो हैं ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट। फीचर्स की बात करें, तो ह फोन 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा, डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस है।