Samsung इन दिनों अपनी लोकप्रिय गैलेक्सी एम और गैलेक्सी ए सीरीज़ के हैंडसेट को नए अवतार में पेश कर रही है। इनमें से एक हैंडसेट Samsung Galaxy A20s भी है जिसे ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिला है। यह इशारा है कि फोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। नाम से ही साफ है कि सैमसंग गैलेक्सी ए20एस इस साल अप्रैल में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए20 का अपग्रेड होगा। अभी तक इंटरनेट पर गैलेक्सी ए20एस के डिज़ाइन या स्पेसिफिकेशन लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन नाम से साफ है कि गैलेक्सी ए20 की तरह इस फोन के भी स्पेसिफिकेशन बजट सेगमेंट वाले होंगे।
गैलेक्सी ए20एस की
ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
नैशविले चैटर द्वारा दी गई। फोन का मॉडल नंबर एसएम ए207 है। इसके साथ गैलेक्सी एस20एस के कुछ और वेरिएंट भी SM-A207F और SM-A207M मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किए गए थे। यह इशारा है कि फोन कई मार्केट में उतारा जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस पर SM-A207F-DS मॉडल नंबर के साथ एक वेरिएंट लिस्ट हुआ था।
सैमसंग फोन के मॉडल नंबर में डीएस का इस्तेमाल डुअल सिम के लिए होता रहा है। यानी यह फोन डुअल सिम सपोर्ट वाला है। फोन मल्टी बैंड जीएसएम, डब्ल्यूसीडीएमए और एलटीई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन को ब्लूटूथ 4.2 के साथ लिस्ट किया गया है। यानी यह फोन बजट सेगमेंट का ही है।
गौर करने वाली बात है कि Samsung Galaxy A20s को कुछ दिन पहले
वाई-फाई एलायंस से सर्टिफिकेशन मिला था। इस फोन का मॉडल नंबर SM-A207F/DS था। इस डेटाबेस पर फोन को एंड्रॉयड पाई के साथ लिस्ट किया गया था। वाई-फाई कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi b/g/n और Wi-Fi Direct दिया गया है। फिलहाल, सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए20एस को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
बीते हफ्ते ही Samsung ने गैलेक्सी ए30एस और गैलेक्सी ए50एस को भी लॉन्च किया था। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरे के साथ आएगा।