Samsung के आगामी Galaxy A2 Core स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। याद करा दें कि कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी लीक हुए थे। Samsung Galaxy A2 Core स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और एक्सीनॉस 7870 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy A2 Core से संबंधित आधिकारिक यूज़र मैनुअल को भी पब्लिश कर दिया गया है।
यूज़र मैनुअल इस बात को दर्शाता है कि एंट्री-लेवल Galaxy A-सीरीज़ के मॉडल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं।
Galaxy A2 Core में भी माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर (Samsung Galaxy A2 Core) के स्पेसिफिकेशन को
स्लैशलीक पर लीक किया गया है। Samsung Galaxy A2 Core का मॉडल नंबर SM-A260F हो सकता है।
लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, गैलेक्सी ए2 कोर में 5 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दी जा सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 8 जीबी स्टोरेज हो सकती है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। गीकबेंच लिस्टिंग में भी इस बात का जिक्र है कि Galaxy A2 Core एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy A2 Core के डिजाइन की मिली झलक
Photo Credit: Samsung
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्लैशलीक पर लिस्टिंग से पता चला है कि फोन के पिछले हिस्से में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 हो सकता है। सेल्फी कैमरे के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।Samsung Galaxy A2 Core में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक हो सकता है।
फोन में जान फूंकने के लिए 2,600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 141.6x71x9.1 मिलीमीटर और इसका वज़न 142 ग्राम हो सकता है। Galaxy A2 Core स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) के साथ उतारा जा सकता है। एक ओर जहां फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ Samsung ने Galaxy A2 Core के यूज़र मैनुअल को
पब्लिश कर दिया है।
यूज़र मैनुअल ने इस बात को कंफर्म किया है कि हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और साथ ही फोन के डिजाइन को भी दर्शाया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए2 कोर के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर है और फोन के पिछले हिस्से में कैमरा सेटअप दिया गया है।
यूज़र मैनुअल में इस बात का भी जिक्र है कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) गूगल असिस्टेंट गो, गूगल गो और मैप्स गो जैसे कई प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आएगा। Samsung ने SM-A260F, SM-A260F/DS और SM-A260G/DS मॉडल नंबर के यूज़र मैनुअल को मुहैया कराया है। यह सभी Galaxy A2 Core के सिंगल और डुअल-सिम सपोर्ट वाले ग्लोबल वेरिएंट हो सकते हैं। सैमसंग ने अपने आगामी स्मार्टफोन Galaxy A2 Core की लॉन्च डेट से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है।
याद करा दें कि Samsung ने पिछले साल अगस्त में
Galaxy J2 Core एंड्रॉयड गो फोन को
लॉन्च किया था। इस फोन में 5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।