Samsung Galaxy A04 को कथित तौर पर यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कथित Samsung Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A045M के साथ नजर आया है। लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy A04 में 4,900 mAh की बैटरी होगी। यह 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। Samsung Galaxy A04 स्मार्टफोन मार्केट में Galaxy A03 के उत्तराधिकारी के तौर पर मार्केट में आ सकता है, जिसे इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था।
MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई FCC लिस्टिंग में Samsung का एक फोन मॉडल नंबर SM-A045M के साथ नजर आ रहा है। यह मॉडल नंबर Samsung Galaxy A04 से संबंधित होने की संभावना है। FCC लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A04 में 4,900mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। कथित तौर पर फोन के साथ लिस्टेड बंडल चार्जर का मॉडल नंबर EP-TA20JWE है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 2.4GHz और 5GHz बैंड के साथ वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस भी हो सकता है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy A04, Galaxy A03 की जगह ले सकता है, जिसे इस साल के शुरू में पेश किया गया था। Samsung Galaxy A03 के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A03 में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी A03 में 64GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।