Samsung Galaxy A03 स्‍मार्टफोन का प्राइस लीक, जल्द हो सकता है लॉन्‍च

इसके दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है।

Samsung Galaxy A03 स्‍मार्टफोन का प्राइस लीक, जल्द हो सकता है लॉन्‍च

Photo Credit: Samsung

फोन में 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ख़ास बातें
  • टिप्सटर मुकुल शर्मा ने MySmartPrice के साथ मिलकर यह डिटेल दी है
  • इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये हो सकती है
  • जबक‍ि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये होगी
विज्ञापन
Samsung Galaxy A03 स्‍मार्टफोन की इंडिया में लॉन्चिंग से पहले इसके प्राइस लीक हो गए हैं। पिछले साल नवंबर में वियतनाम में अनवील किया गया गैलेक्सी A-सीरीज का यह फोन इंडिया में मिड-रेंज में पेश किया जा सकता है। इसके दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। Samsung Galaxy A03 स्‍मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसी प्रमुख खूबियां हैं। 
 

Samsung Galaxy A03 के इंडिया में अनुमानित दाम 

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने MySmartPrice के साथ मिलकर Samsung Galaxy A03 की प्राइसिंग डिटेल्‍स शेयर की है। शर्मा के अनुसार, Galaxy A03 को इंडिया में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये होगी। स्‍मार्टफोन के बेस मॉडल के डीलर प्राइस 10,193 रुपये और टॉप मॉडल के डीलर प्राइस 11,650 रुपये हो सकते हैं। हालांकि सैमसंग की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 

गौरतलब है कि Galaxy A03 को वियतनाम में VND 2,990,000 (लगभग 9,700 रुपये) में 3GB + 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ अनवील किया गया था। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत VND 3,490,000 (लगभग 11,300 रुपये) है। यह स्‍मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में लाइव हुआ था। पिछले लीक से पता चलता है कि सैमसंग इस महीने के आखिर में या मार्च की शुरुआत में Galaxy A03 को देश में पेश कर सकती है। 
 

Samsung Galaxy A03 के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Samsung Galaxy A03 के भारतीय वेरिएंट में वही फीचर्स मिलने की उम्‍मीद है, जो इसके ग्‍लोबल वेरिएंट में थे। डुअल-सिम (नैनो) के सपोर्ट वाले Galaxy A03 में 6.5 इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है। यह स्‍मार्टफोन यूनिसोक के T606 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज से पैक किया गया है। 

Galaxy A03 में LED फ्लैश के साथ डुअल रियल कैमरा सेटअप है। इसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। साथ में  f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड स्‍लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो फोन में Wi-Fi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ V5 और 3.5mm के ऑडियो जैक का सपोर्ट है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। बैटरी 5,000mAh की है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  2. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  3. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  4. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  5. लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न
  6. Huawei का गजब डिवाइस, पॉकेट में रख लो, एक साथ 16 डिवाइस को देगा इंटरनेट
  7. Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! जानें सबकुछ
  8. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  9. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  10. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »