Samsung Galaxy A01 किफायती एंड्रॉयड फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसके नए वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy A01e हो सकता है। हालांकि, Samsung ने इस फोन की घोषणा नहीं की है। यह अघोषित सैमसंग फोन मॉडल नंबर SM-A013F के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, मॉडल नंबर को देखर माना जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी ए01ई होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए01ई तीन साल पुराने मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर से लैस होगा।
Samsung का यह नया डिवाइस मॉडल नंबर SM-A031F के साथ गीकबेंच पर
लिस्ट हुआ है। हालांकि, फोन का नाम अभी अज्ञात है, लेकिन अटकले लगाई जा रही हैं कि इस फोन को Samsung Galaxy A01e के नाम से जाना जाएगा। गीकबेंच की लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए01ई फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करेगा। इसके अलावा फोन मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि साल 2017 में पेश किया गया था। इसकी क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ ही गैलेक्सी ए01ई में 1 जीबी रैम भी दिया जा सकता है।
गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी ए01ई का सिंगल कोर स्कोर 542 प्वाइंट्स है, जबकि फोन का मल्टी-कोर स्कोर 1,468 प्वांइट्स के साथ लिस्ट है। इसके अलावा आगामी फोन के बारे में अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
याद दिला दें, Samsung Galaxy A01 में 5.7 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी
डिस्प्ले दिया गया था। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोससर के साथ 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया था। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद था। सैमसंग गैलेक्सी ए01 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।