सैमसंग द्वारा चीन में गैलेक्सी नोट 7 के बड़ी मेमोरी और स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च करने की खबर आई थी। अब सैमसंग मोबाइल डिवीज़न के प्रेसिडेंट को डॉंग-जिन ने कोरिया हेरल्ड से बातचीत में पुष्टि कर दी है कि कंपनी चीन में एक्स्क्लूसिव तौर पर बड़ी मेमोरी वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के लॉन्च की ''समीक्षा'' कर रही है स्थानी निर्माताओं से टक्कर ली जा सके।
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की अफवाहों के बारे में पूछने पर को ने कोरिया हेरल्ड से कहा कि, ''यह सच है कि, हम 128 जीबी बिल्ट इन मेमोरी वाले एक नए टैबलेट को चीन में लॉन्च करने की सोच रहे हैं क्योंकि चीन में घरेलू कंपनियां ज्यादा क्षमता वाली मेमोरी का मार्केटिंग कर रही हैं।'' हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को देखा गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, को ने स्वीकार किया कि ऐसा करने से दक्षिण कोरिया के कुछ ग्राहक निराश हो सकते हैं।
सैमसंग इसके बावजूद यह रिस्क लेना चाहती है क्योंकि चीन में कंपनी की बिक्री लगातार गिर रही है और टॉप स्पेसिफिकेशन वाला सिर्फ एक डिवाइस ही कंपनी को वापस बाजार में अपनी पैठ और प्रभुत्व जमाने का मौका दे सकता है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गुरुवार को भारत में गैलेक्सी नोट7
लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,900 रुपये है। यह फोन 2 सितंबर से गोल्ड प्लेटिनम, सिल्वर प्लेटिनम और ब्लैक ऑनिक्स कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 22 अगस्त से शुरू होगी और बिक्री 2 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस अवधि के दौरान यह डिवाइस सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। इसके अलावा प्री-बुकिंग ऑफर (30 अगस्त तक) के तहत यूज़र को छूट के साथ नया गियर वीआर 1,990 रुपये में मिलेगा।